इमाम अली और हज़रत फ़ातिमा की शादी

wikishia से

इमाम अली अलैहिस्सलाम और हज़रत फ़ातिमा सलामुल्ला अलैहा की शादी (अरबी: زواج الإمام علي من فاطمة الزهراء) शिया इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओ मे से एक है जोकि हिजरत के दूसरे या तीसरे साल हुई। क्योकि शिया इमामो का सिलसिला इसी शादी का नतीजा और फल है। जबकि शादी की तारीख मे इतिहासकारो के बीच मतभेद है। शोधकर्ताओ के अनुसार निकाह हिजरी साल के बारहवे महीने की पहली तारीख़ और विदाई 6 तारीख़ को हुई। हज़रत अली (अ) से पहले हज़रत फ़ातिमा ज़हरा (स) के साथ शादी का प्रस्ताव मुहाजेरीन और अंसार मे से कई व्यक्तियो ने दिया था लेकिन पैंगबर (स) ने उनके प्रस्ताव को यह कहते हुए नकार दिया कि फ़ातिमा की शादी अल्लाह के हाथ मे है।

हज़रत अली (अ) और हज़रत फ़ातिमा (स) के निकाह का ख़ुत्बा पैगंबर (स) ने स्वंय पढ़ा था। हज़रत फ़ातिमा (स) के मेहर के संबंध मे कई कथन है। मशूर कथन के अनुसार हज़रत फ़ातिमा (स) का मेहर 500 दिरहम अर्थात 1.5 किलो चांदी थी। जोकि शिया समुदाय के यहा मेहर ए फ़ातेमी के नाम से मशहूर है। हज़रत अली (अ) ने अपनी ज़िरह (कवच) को बेचकर हज़रत फ़ातिमा (स) का मेहर अदा किया। शादी के अवसर पर मदीने की जनता को खाना खिलाया गया।

विदाई के समय पैगंबर (स) ने हज़रत फातिमा का हाथ इमाम अली के हाथो में देते हुए दुआ की: खुदाया इनके दिलों को भी एक दूसरे के नज़दीक और इनके वंशजों को मुबारक क़रार दे।

शादी का प्रस्ताव

हज़रत अली (अ) से पहले हज़रत फ़ातिमा (स) के साथ शादी का प्रस्ताव मुहाजेरीन और अंसार मे से कई व्यक्तियो ने दिया था। पैगंबर (स) ने उनके जवाब मे कहा मेरी बेटी की शादी का मामला अल्लाह के हाथ मे है।[१] स्रोतो के अनुसार अबू बक्र, उमर और अब्दुर्रहमान बिन औफ जैसे असहाब ने पैगंबर से हज़रत फ़ातिमा का हाथ मांगा था, पैगंबर ने इनके जवाब मे कहा था कि मेरी बेटी की शादी का मामला अल्लाह के हाथ मे है अतः मे अल्लाह के हुक्म की प्रतीक्षा मे हूं।[२] हज़रत फ़ातिमा से इमाम अली की शादी के बाद कुछ मुहाजेरीन ने पैगंबर से शिकायत की। जवाब में पैगंबर (स.अ.व.व.) ने अली और फातिमा की शादी को अल्लाह का हुक्म बताया।[३]

निकाह का ख़ुत्बा

इब्ने शहर आशोब ने मनाक़िब ए आले अबी तालिब मे लिखा है अली (अ) और फ़ातिमा (स) की शादी के समय पैगंबर मिंम्बर पर जाकर खुत्बा पढ़ा उसके पश्चात लोगो को संबोधित करते हुए फ़रमायाः अल्लाह ने मुझे आदेश दिया है कि मै फ़ातिमा की शादी अली के साथ कर दूं अगर अली राज़ी हो तो चार सौ मिसक़ाल चांदी हक़ मेहर के साथ मै फ़ातिमा का निकाह अली के साथ कर दूं। अली (अ) ने इस पर फ़रमायाः मै राज़ी हूं।[४]

कुछ रिवायतों में हज़रत फ़ातिमा के जीवित रहते हुए अल्लाह ने हज़रत अली (अ) के लिए दूसरी महिलाओ के साथ शादी हराम क़रार दी थी।[५] इसीलिए आपने हज़रत फ़ातिमा के जीवन काल मे दूसरी शादी नही की।

शादी की तारीख़

सुलेखक अली तूफ़ानी द्वारा (इमाम अली अ का नाम)

इमाम अली (अ) और हज़रत फ़ातिमा (स) की शादी की तारीख़ के संबंध मे मतभेद है।

  • इब्ने शहर आशोब ने मनाक़िब ए आले अबी तालिब मे हिजरत के दूसरे साल निकाह पहली ज़िलहिज्जा और विदाई 6 ज़िलहिज्जा लिखा है।[६] जबकि मिसबाह उल कफ़अमी मे अली (अ) और हज़रत फ़ातिमा (स) की शादी की तारीख पहली ज़िलहिज्जा 9 हिजरी क़मरी है।[७]
  • दूसरी हिजरी के सफर महीने के आखिर मे शादी हुई।[८]
  • निकाह रजब के महीने मे और जंगे बद्र से वापसी पर हज़रत अली (अ) ने शादी की।[९]
  • इमाम सादिक़ (अ) की रिवायत के अनुसार, निकाह रमज़ान के महीने मे और शादी हिजरत के दूसरे साल ज़िल हिज्जा के महीने मे हुई।[१०]
  • सय्यद इब्ने ताऊस के अनुसार शादी की तारीख़ हिजरत के तीसरे साल 21 मोहर्रम है।[११]
  • निकाह माहे सफ़र के आख़िर मे और शादी हिजरत के दूसरे साल ज़िल हिज्जा मे हुई।[१२]
  • निकाह और शादी हिजरत के दूसरे साल रबीअ उल अव्वल मे हुई।[१३]
  • इस्लामी इतिहासकार मुहम्मद हादी युसुफी ग़रवी के अनुसार हज़रत अली (अ) और हज़रत फ़ातिमा (स) के निकाह और शादी का अंतराल लगभग दस महीने था। शायद निकाह जल्दी करने का कारण शादी का प्रस्ताव लाने वाले लोगो पर स्पष्ट करना था, और शादी मे देरी का कारण फ़ातिमा का शारीरिक विकास था।[१४]

शादी के समय हज़रत अली (अ) और हज़रत फ़ातिमा (स) की आयु

हज़रत फ़ातिमा ज़हरा (स) की शादी के समय आयु मे भी मतभेद है। लेकिन शिया विद्वानों ने विवाह के समय हजरत फातिमा की आयु निर्धारित करने में चौदह वर्ष से अधिक की बात स्वीकार नहीं किया है।[१५] अधिकांश शिया विद्वानों का मानना है कि शादी के समय हज़रत ज़हरा (स) की उम्र 9, 10 या अधिकतम 11 साल थी।[१६] जबकि कुछ स्रोतो मे उम्र 18 साल[१७] और कुछ दूसरी किताबो मे 15 साल और 5 महीने भी उल्लेखित है।[१८] इसी प्रकार हज़रत अली (अ) की उम्र 21 साल और 5 महीने थी।[१९]

हक़ मेहर और दहेज

रिवायतों में हज़रत फ़ातिमा (स) का हक़ मेहर साढ़े बारह औंस,[२०] 500 दिरहम, 480 दिरहम और 400 मिसक़ाल चांदी[२१] का उल्लेख है। शिया मोहद्दिस शहर इब्ने आशोब के अनुसार हक़ मेहर 500 दिरहम है।[२२] जो मेहर शिया समुदाय मे मशहूर है उसको मेहर उस सुन्ना कहते है जोकि 500 दिरहम[२३] निर्धारित हुआ था। जोकि लगभग 1.5 किलोग्राम शुद्ध चांदी के बराबर होता है।[२४]

शेख़ तूसी की किताब अमाली के अनुसार इमाम अली (अ) ने अपने कवच को बेच कर हज़रत फ़ातिमा का हक़ मेहर अदा किया।[२५] पैंगबर (स.) ने उसमे से कुछ दिरहम बिलाल हब्शी को देकर कहा इससे मेरी बेटी फ़ातिमा के लिए अच्छी खुशबु अर्थात इत्र खरीद कर लाओ।[२६] बाक़ी बची हुई रक़म अम्मार यासिर और कुछ सहाबा को देकर फ़रमाया इससे घरेलू चीज़े अर्थात दहेज तैयार करो जिन की मेरी बेटी को आवश्यकता होगी।

हज़रत फ़ातिमा ज़हरा (स) के दहेज के संबंध मे शेख तूसी ने निम्नलिखित चीज़ो का वर्णन अपनी किताब आमाली मे किया है। • कमीज़ जिसका मूल्य 7 दिरहम था • हिजाब जिसका मूल्य 4 दिरहम था • खैबर का बना हुआ अबाया • खजूर के पत्तो से बनी हुई खाट • दो गद्दे, एक खजूर की छाल से और दूसरा भेड़ की ऊन से भरा हुआ • ताइफ़ के बने हुए चमड़े के 4 तकिया • यमन की बनी हुई चटाई • हाथ की चक्की • कपड़े धोने के लिए तांबे का परात • चमड़े की एक मश्क • दूध दुहने के लिए एक बड़ा बर्तन • पानी पीने के लिए बर्तन • लोटा या सुराही जिसे वुज़ू के लिए प्रयोग किया जाता है गोंद चढ़ाया गया था • एक ऊन का पर्दा • हरे रंग का एक बड़ा बर्तन जिसमे तेल, आटा या दूसरी चीज़े रखी जाती है • मिट्टी के दो छोटे छोटे बर्तन[२७] शादी के पश्चात एक जरूरत मंद महिला ने जब हज़रत फ़ातिमा (स) से कुछ मांगा तो आपने अपना शादी का जोड़ा उसे दे दिया।[२८]

वलीमा (भोज) और निवास स्थान

अमाली की रिवायत के अनुसार, पैगंबर (स) और अली (अ) ने दावत ए वलीमा का एहतेमाम किया। पैगंबर (स) ने गोश्त और रोटी, अली (अ) ने तेल और खजूर का प्रबंध किया। पैगंबर ने दावत ए वलीमा के बाद फ़ातिमा (स) का हाथ अली (अ) के हाथो मे देकर दोनो को विदा किया।[२९]

दावत ए वलीमा से संबंधित एक और रिवायत है जिसमे पैगबंर (स) ने बिलाल हब्शी को बुलाकर फ़रमायाः मेरी बेटी की शादी मेरे चचा के बेटे के साथ हो रही है, मै चाहता हूं कि मेरी उम्मत के लिए शादी के दिन खाना (भोज) देना एक सुन्नत हो। इसलिए जाओ एक भेड़, पांच मुद जौ का प्रबंध करो ताकि मुहाजेरीन और अंसार को दावत दूं। बिलाल ने सब तैयार करके रसूल अल्लाह के पास ले लाए। हज़ूर (स) ने खाना अपने सामने रखा। लोग पैगंबर के आदेश से समूह समूह होकर मस्जिद मे दाख़िल हुए और सबने खाना खाया। जब सबने खाना खा लिया तो जो बच गया था उसे आपने मुताबर्रिक किया और बिलाल से फ़रमायाः इस खाने को महिलाओ के पास ले जाओ और कहोः यह खाना खुद भी खाएं और कोई भी अगर उनके पास आए उसे भी इस खाने से दे।[३०]

शादी के कुछ दिन बीतने के पश्चात पैगंबर (स) के लिए फ़ातिमा (स) से दूरी मुश्किल हो गई इसलिए सोचा बेटी और दामाद को अपने ही घर मे जगह दी जाए। हारिस बिन नोमान जोकि आपके सहाबी थे जब वह इस ख़बर से अवगत हुए तो पैगंबर (स) के पास आकर कहने लगे, मेरे सभी घर आपके नज़दीक है। मेरे पास जो कुछ भी है सब आप ही का है। खुदा सौगंध मै चाहता हूं मेरा माल आप ले लें यह इस से अच्छा है कि मेरे पास हो। पैगंबर (स.) ने उसके जवाब मे फ़रमायाः अल्लाह तुम्हे इसका अज्र दे। इस प्रकार हज़रत अली (अ) और फ़ातिमा (स) पैगंबर के पड़ोसी बन गए।[३१]

दूल्हा और दूल्हन के लिए पैंगबर की दुआ

इमाम अली (अ) ने फ़रमायाः पैगंबर (स) ने मुझे फ़ातिमा (स) के पास बिठाया और फ़रमायाः खुदाया। ये मेरे लिए सबसे प्यारे लोग है। बस इन्हे दोस्त रख, इनके वंशजो को ख़ैर ओ बरकत अता कर, इन्हे हर प्रकार के नुक़सान से बचा, मै इन्हे और इनके वंशजो को धोखेबाज़ शैतान की बुराईयो से तुझे सौपता हूं।[३२]

शादी का फल

इस मुबारक शादी का फल इमामत का फलदार वृक्ष है। इन दोनो प्रियजनो के सुखी विवाहित जीवन से चार बच्चे दुनिया मे आए। जोकि आयु के क्रम मे इस प्रकार है इमाम हसन (अ), इमाम हुसैन (अ), ज़ैनब ए कुबरा (स) और उम्मे कुलसूम (स) है। हज़रत मोहसिन (अ) जन्म से पहले ही इस्लाम के दुश्मनो की क्रूरता के कारण गर्भ मे ही शहीद हो गए थे।[३३]

फ़ुटनोट

  1. इब्ने सअद, अल तबक़ात उल कुब्रा, 1410 हिजरी, भाग 8, पेज 16; शेख तूसी, अल अमाली, 1414 हिजरी, पेज 40; तबरसी, आलाम उल वरा, 1417 हिजरी, भाग 1, पेज 160-161
  2. इब्ने सअद, तबक़ात, भाग 8, पेज 11; क़ज़्वीनी, फ़ातेमात उज़ ज़हरा अज़ विलादत ता शहादत, पेज 191
  3. याक़ूबी, तारीख़ उल याक़ूबी, दार ए सादिर, भाग 2, पेज 41
  4. इब्ने शहर आशोब, मनाक़िब ए आले अबी तालिब, 1379 हिजरी, भाग 3, पेज 350
  5. शेख तूसी, अल अमाली, 1414 हिजरी, पेज 43
  6. इब्ने शहर आशोब, मनाक़िब ए आले अबी तालिब, 1379 हिजरी, भाग 3, पेज 357
  7. कफ़अमी, अल मिस्बाह, 1405 हिजरी, पेज 514
  8. तबरी, तारीख़ उल उमम वल मुलूक, 1387 हिजरी, भाग 3, पेज 410
  9. इब्ने सअद, अल तबक़ात उल कुब्रा, 1410 हिजरी, भाग 8, पेज 18; तबरि, तारीख़ उल उमम वल मुलूक, 1387 हिजरी, भाग 11, पेज 598
  10. अरबेली, कश्फ़ उल ग़ुम्मा, 1381 हिजरी, भाग 1, पेज 364
  11. इब्ने ताऊस, इक़बाल उल आमाल, 1409 हिजरी, भाग 2, पेज 584
  12. मजलिसी, बेहार उल अनवार, 1403 हिजरी, भाग 19, पेज 192-193
  13. मजलिसी, बेहार उल अनवार, 1403 हिजरी, भाग 19, पेज 193
  14. युसूफ़ी ग़रवी, तारीख़ ए तहक़ीक़ी इस्लाम, भाग 2, पेज 250
  15. अमीन, आयान उश शिया, 1403 हिजरी, भाग 1, पेज 313
  16. अंसारी, इस्माईल, अल मोसूआ तुल कुबरा अन फ़ातिमात उज़ ज़हरा, 1428 हिजरी, भाग 4, पेज 21 (दलील ए मा क़ुम)
  17. तबरी, तारीख़ उल उमम वल मुलूक, 1387 हिजरी, भाग 11, पेज 598
  18. इब्ने अब्दुल बर, अल इस्तीआब फ़िल मारेफात इल असहाब, 1412 हिजरी, भाग 4, पेज 1893
  19. इब्ने अब्दुल बर, अल इस्तीआब फ़िल मारेफ़त इल असहाब, 1412 हिजरी, भाग 4, पेज 1893
  20. तबरसी, आलाम उल वरा, 1417 हिजरी, भाग 1, पेज 160-161
  21. इब्ने शहर आशोब, मनाक़िब ए आले अबी तालिब, 1379 हिजरी, भाग 3, पेज 351
  22. इब्ने शहर आशोब, मनाक़िब ए आले अबी तालिब, 1379 हिजरी, भाग 3, पेज 351
  23. मजलिसी, बिहार उल अनवार, भाग 93, पेज 170
  24. मसऊदी, “(पुज़ुहिशी दर बारा ए मेहर उस सुन्ना (मेहर ए मुहम्मदी)”, पेज 114
  25. शेख़ तूसी, अल अमाली, 1414 हिजरी, पेज 40
  26. शेख़ तूसी, अल अमाली, 1414 हिजरी, पेज 41
  27. शेख़ तूसी, अल अमाली, 1414 हिजरी, पेज 41
  28. शुस्तरी, शरह ए अहक़ाक़ उल हक़, 1409 हिजरी, भाग 10, पेज 401
  29. शेख़ तूसी, अल अमाली, 1414 हिजरी, पेज 42-43
  30. युसूफ़ी ग़रवी, मोसूआ तुत तारीख उल इस्लाम, भाग 2, पेज 214
  31. शहीदी, जिंदागानी ए फ़ातिमा ज़हरा, पेज 72-73; इब्ने साअद, तबक़ात, भाग 8, पेज 22-23
  32. ज़िंदगानी हज़रत ज़हरा (स), (तरजुमा और तहक़ीक़ अज़ जिल्द 43 बिहार उल अनवार), रूहानी अली आबादी, पेज 417
  33. शेख़ मुफ़ीद, अल इरशाद, पेज 342

स्रोत

  • इब्ने सअद, मुहम्मद, अल तबक़ात उल कुबरा, तहक़ीक अब्दुल क़ादिर अता, बैरूत, दार उल कुतुब अल इल्मिया, 1410 हिजरी / 1990
  • इब्ने शहर आशोब, मुहम्मद बिन अली, मनाक़िबे आले अबि तालिब, क़ुम, इंतेशारात ए अल्लामा, 1379 हिजरी
  • इब्ने ताऊस, अली बिन मूसा, इक़्बाल उल आमाल, तेहरान, दार उल कुतुब उल इस्लामिया, 1409 हिजरी
  • इब्ने अब्दुल बर, युसुफ बिन अब्दुल्लाह, अल इस्तिआब फ़ी मारफ़त इल अस्हाब, तहक़ीक़ अली मुहम्मद उल बजावी, बैरूत, दार उल जील, 1412 हिजरी / 1992
  • अर्बेली, अली बिन ईसा, कश्फ़ उल ग़ुम्मा फ़ी मारफ़त इल आइम्मा, तस्हीह सय्यद हाशिम रसूली महल्लाती, तबरेज़, बनी हाश्मी, 1381 हिजरी
  • अमीन, सय्यद मोहसिन, आयान उश शिया, तहक़ीक़ सय्यद हसन अमीन, बैरूत, दार उत तआफ लिल मतबूआत, 1403 हिजरी
  • हसनी, हाशिम मारूफ़, सीरत उल आइम्मत उल इस्ना अशर, नजफ़, अल मकताबत उल हैदरिया, 1382 हिजरी
  • शुस्तरी, नूरुल्लाह बिन शरीफ़ुद्दीन, अहक़ाक़ उल हक़ व इज़हाक़ उल बातिल, क़ुम, किताब खाना ए उमीमी आयतुल्लाह मरअशी नजफ़ी, 1409 हिजरी
  • शेख़ तूसी, मुहम्मद बिन हसन, अल अमाली, तस्हीह मोअस्सेसा तुल बेअसत, क़ुम, दार उस सक़ाफ़ा, 1414 हिजरी
  • शेख़ मुफ़ीद, अल इरशाद, तरजुमा मुहम्मद बाक़िर साएदी खुरासानी, इंतेशारात ए इस्लामिया, तेहरान, 1380 शम्सी
  • सुदूक़, मुहम्मद बिन अली, अल मुक़्नाअ, क़ुम, मोअस्सेसा इमाम महदी (अ.त.), 1415 हिजरी
  • तबरसि, फ़ज़्ल बिन हसन, आलाम उल वरा बा अलाएम उल हुदा, क़ुम, आले अलबैत (अ.स.), 1417 हिजरी
  • तबरी, मुहम्मद बिन जुरैर, तारीख उल उमम वल मुलूक, तहक़ीक़ मुहम्मद अबुल फ़ज़्ल इब्राहीम, बैरूत, दार उत तुरास, दूसरा प्रकाशन, 1387 हिजरी /1967
  • कफ़अमी, इब्राहीम बिन अली, अल मिस्बाह, क़ुम, दार उल रज़ी, दूसरा प्रकाशन, 1405 हिजरी
  • मजलिसी, मुहम्मद बाक़िर, बिहार उल अनवार, बैरूत, दार ए एहया ए तुरास उल अरबी, दूसरा प्रकाशन, 1403 हिजरी
  • मसऊदी, अब्दुल हादी, “(पुज़ुहिशी दर बारा ए मेहर उस सुन्ना (मेहर ए मुहम्मदी)”, दर मज्मूआ ए तहकीम ए ख़ान्वादे अज़ निगाहे क़ुरआन ओ हदीस, क़ुम, दार उल हदीस, दूसरा प्रकाशन, 1389 शम्सी
  • याक़ूबी, तारीख उल याक़ूबी, बैरूत, दार ए सादिर
  • युसूफ़ी ग़रवी, मुहम्मद हादी, तारीख ए तहक़ीक़ ए इस्लाम, मोसूआ तुत तारीख उल इस्लाम, तरजुमा हुसैन अली अरबी, क़ुम, इंतेशारात ए मोअस्सेसा ए इमाम ख़ुमैनी, 1383 शम्सी
  • ज़िंदगानी हज़रत ज़हरा (स.), (तरजुमा और तहक़ीक़ अज़ जिल्द 43 बिहार उल अनवार), रूहानी अली आबादी, मुहम्मद, महाम, तेहरान 1377 शम्सी