सुरक्षा स्तंभ
- इस लेख पर कार्य अभी जारी है ....
हरस स्तंभ (जिसका अर्थ है सुरक्षा स्तंभ) पैग़म्बर (स) के कक्ष के पास पैग़म्बर की मस्जिद के स्तंभों में से एक है, जहां इमाम अली (अ.स.) रात में पहरा देते थे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी पैग़म्बर को नुक़सान न पहुंचा सके। इस स्तंभ को इमाम अली (अ.स.) का स्तंभ भी कहा जाता है। इमाम अली ने पैग़म्बर की रक्षा इसलिए की क्योंकि पैग़म्बर के जीवन के अंतिम समय में उनके लिए सुरक्षाकर्मी नियुक्त कर दिये गये थे ताकि कोई उन्हें नुक़सान न पहुंचा सके।
यह स्तंभ वह स्थान भी था जहां इमाम अली (अ.स.) ने नमाज़ पढ़ा करते थे और यह अली इब्न अबी तालिब के प्रार्थना स्थल के रूप में भी जाना जाने लगा था। इमाम अली (अ.स.) से संबंधित होने के कारण मदीना के सादात विभिन्न ज़मानों में इस स्तंभ के पास नमाज़ पढ़ने के लिए एकत्रित होते थे। पैग़म्बर की मस्जिद के जीर्णोद्धार के दौरान हरस स्तंभ को पैग़म्बर मुहम्मद (स) की दरगाह के साथ मिला दिया गया था।