सामग्री पर जाएँ

पहला मुसलमान

wikishia से

पहला मुसलमान (अरबी: أول المسلمين)‌ वह व्यक्ति है जो पैग़म्बरे इस्लाम (स) पर सबसे पहले ईमान लाया। पहला मुसलमान व्यक्ति होना सम्मान और गौरव की बात है। शिया संप्रदाय के अनुयायी हज़रत ख़दीजा (स) को पहली मुस्लिम महिला और इमाम अली (अ) को पहला मुस्लिम पुरुष मानते हैं। इस का उल्लेख सुन्नी ऐतिहासिक स्रोतों में भी मिलता है।

सुलेखक अली तूफ़ानी द्वारा (इमाम अली अ का नाम)

अहले सुन्नत के कुछ स्रोतो मे अबु बक्र को पहले मुस्लमान व्यक्ति के रूप मे परिचित कराया गया है। समकालीन शिया इतिहासकार रसूल जाफ़रियान ने कुछ सुन्नियों के इस तरह के दावे को मुसलमानों के धार्मिक संघर्षों का परिणाम माना है जिसका कोई ऐतिहासिक मूल नहीं है।

महत्व

पहला मुसलमान उस व्यक्तित की ओर संकेत है जो सर्वप्रथम पैगंबर ए इस्लाम (स) पर ईमान ले आया है। पहला मुस्लमान होना सम्मान और गौरव शुमार होता था।[] कुछ स्रोत के अनुसार पैगंबर अकरम (स) ने हज़रत अली (अ) के सबसे पहले मुस्लमान होने को उनके लिए फ़ज़ीलत क़रार दिया है।[] सर्वप्रथम इस्लाम लाने के दावेदार सहाबा ने भी अपनी उस विशेषता पर गर्व किया है।[]

हज़रत ख़दीजा सर्वप्रथम मुस्लिम महिला

हज़रत ख़दीजा (स) का मक़बरा

इतिहासकारो मे हज़रत ख़दीजा के सर्वप्रथम मुस्लिम महिला होने मे कोई मतभेद नही है।[] बल्कि कुछ इतिहासकार हज़रत ख़दीजा को (पुरूषों और महिलाओं) मे सर्वप्रथम मुस्लमान मानते है।[] सुन्नी इतिहासकार इब्ने असीर ने इस बात पर मुसलमानो के इज्माअ (सर्वसम्मति) की पुष्टि की है कि हज़रत ख़दीजा पैगंबर (स) पर ईमान लाने वाली सर्वप्रथम मुसलमान थीं।[]

तीसरी शताब्दी के इतिहासकार अहमद बिन अबी याक़ूब के अनुसार हज़रत ख़दीजा सर्वप्रथम मुस्लिम महिला और हज़रत अली (अ) सर्वप्रथम पैगंबर (स) पर ईमान लाने वाले पुरूष थे।[]

हज़रत अली (अ) सर्वप्रथम मुस्लमान

रिवायतों के अनुसार हजरत मुहम्मद मुस्तफ़ा (स) ने हज़रत अली (अ) को पहला मुस्लमान, पहला मोमिन[] और सबसे पहले अपनी पुष्टि करने वाले व्यक्ति के रूप मे परिचित कराया है।[] शेख़ तूसी ने इमाम रज़ा (अ) से एक रिवायत मे हज़रत अली (अ) को पैगंबर (स) पर सर्वप्रथम ईमान लाने वाले व्यक्तियो के रूप मे बयान किया है।[१०] ऐसा कहा जाता है कि शिया हज़रत अली (अ) के सर्वप्रथम मुसलमान होने पर इज्मा (सर्व सम्मति) रखते है।[११] इमाम अली () ने भी अपनी बातों में इस बात को साफ़ तौर पर बयान किया है कि वे इस्लाम लाने में सबसे आगे थे और सबसे पहले मुसलमान बने थे।[१२]

चौथी चंद्र शताब्दी के शिया लेखक अल्लामा मजलिसी[१३] और ख़सीबी ने हज़रत अली (अ) को सर्वप्रथम मुस्लमान उल्लेख किया है।[१४] मुहम्मद बिन जुरैर तबरी,[१५] शम्सुद्दीन ज़हबी[१६] तथा अहले सुन्नत के अन्य[१७] इतिहासकारो ने भी इमाम अली (अ) को सबसे पहले मुसलमान के रूप मे उल्लेख किया है।

कुछ दूसरे बयान

अहले सुन्नत ने कुछ दूसरे बयान भी नक़्ल किए है। उन बयानात के आधार पर अबू-बक्र[१८] अथवा ज़ैद बिन हारेसा को पहला मुसलमान घोषित किया है।[१९] सुन्नी इतिहासकार मक़रीज़ी ने इमताअ उल-अस्मा नामी किताब मे अबू-बक्र को ऐसा पहला मुसलमान कहा है जो इस्लाम के पैगंबर (स) का समर्थन और मदद करने मे सक्षम थे।[२०] इब्ने हजर अपनी किताब अलइसाबा मे ईमान लाने वालो की क्रम संख्या मे लिखते है कि बच्चों में पहले मुसलमान हज़रत अली (अ), महिलाओ मे हज़रत ख़दीजा (स), मवाली मे ज़ैद बिन हारेसा और गुलामों मे बिलाल हब्शी है। उन्होने अबू-बक्र को पहला आज़ाद व्यक्ति बताया जो ईमान लाये।[२१] इसके बा वजूद मुहम्मद बिन जरीर तबरी ने मुहम्मद बिन सअद से नक़ल किया है कि अबू-बक्र पचांस लोगो के पश्चात ईमान लाए।[२२]

शिया समकालीन इतिहासकार रसूल जाफ़रयान के अनुसार इतिहास के कुछ स्रोतो मे जो अबू-बक्र को पहला मुसलमान कहा गया है यह इतिहास के अनुसार निराधार है और केवल मुसलमानो के बीच धार्मिक मतभेद और तनाव का परिणाम है।[२३]

इस्लाम स्वीकारने वालो की क्रम संख्या

सुन्नी इतिहासकार इब्ने असीर ने हज़रत ख़दीजा, हज़रत अली (अ), ज़ैद बिन हारेसा, अबू-बक्र[२४] को और अल्लामा मजलिसी ने अली (अ), ख़दीजा, जाफ़र इब्ने अबि तालिब (अ) को क्रमशः पैगंबर ए-इस्लाम (स) पर सर्वप्रथम ईमान लाने वाला बताया है।[२५]

फ़ुटनोट

  1. मुरव्विजी तबसी, अमीर ए मोमेनान (अ) वा पीशताज़ी दर इस्लाम, पेज 72
  2. इब्ने उक़्दा कूफी, फ़ज़ाइल ए-अमीर अल-मोमेनीन (अ), पेज 24
  3. इब्ने क़तीबा, अल-मआरिफ़, पेज 169
  4. हुसैनी, नुखुस्तीन मोमिन वा आगाहानेतरीन ईमान, पेज 48
  5. बलाज़री, अंसाब उल-अशराफ़, भाग 1, पेज 471; इब्ने सउद, अल-तबक़ात उल-कुबरा, भाग 3, पेज 15; इब्ने अब्दुल बिर्र, अल-इस्तीआब, भाग 2, पेज 546; इब्ने ख़लदून, तारीख़ ए इब्ने ख़लदून, भाग 2, पेज 410; सालेही, दमिश्की, सिबल अल-हुदा, भाग 2, पेज 300
  6. इब्ने असीर, अल-कामिल, भाग 2, पेज 57
  7. याक़ूबी, ताऱीख़ उल-याक़ूबी, दार ए सादिर, भाग 2, पेज 23
  8. इबने शहर आशोब, मनाक़िब ए आले अबि तालिब, भाग 2, पेज 6
  9. सफ़्फ़ार, बसाइर अल-दर्जात, भाग 1, पेज 84
  10. शेख़ तूसी, अल-अमाली, पेज 343
  11. हुसैनी, नुख़ुस्तीन मोमिन वा आगाहानेतरीन ईमान, पेज 48
  12. मजलिसी, बिहार उल-अनवार, भाग 38, पेज 284>
  13. मजलिसी, बिहार उल-अनवार, भाग 66, पेज 102
  14. ख़सीबी, अल-हिदायत उल-कुबरा, पेज 50
  15. तबारी, तारीख उल-उमम वल मुलूक, भाग 2, पेज 310
  16. ज़हबी, तारीख उल-इस्लाम, भाग 1, पेज 128
  17. इब्ने अब्दुल बिर्र, अल-इस्तीआब, भाग 3, पेज 1090
  18. तबारी, तारीख उल-उमम वल ममलूक, भाग 2, पेज 315; इब्ने अब्दुल बिर्र, अल-इस्तीआब, भाग 3, पेज 965
  19. बलाज़री, अंसाब उल-अशराफ़, भाग 1, पेज 470
  20. मक़रीज़ी, इमताअ उल-अस्मा, भाग 1, पेज 34
  21. इब्ने हजर, अल-इसाबा, भाग 1, पेज 84
  22. तबारी, तारीख उल-उमम वल मुलूक, भाग 2, पेज 316
  23. जाफ़रयान, तारीख-ए सियासी-ए इस्लाम सीरा-ए रसूल-ए खुदा, भाग 1, पेज 235
  24. इब्ने असीर, असद उल-ग़ाबा, भाग 2, पेज 130-131
  25. मजलिसी, बिहार उल-अनवार, भाग 66, पेज 102

स्रोत

  • इब्ने असीर जज़्रि, अली बिन मुहम्मद, उसद उल-ग़ाबते फ़ी मारेफ़त अल-सहाबा, बैरूत, दार उल-फ़िक्र, 1409 हिजरी
  • इब्ने असीर जज़्रि, अली बिन मुहम्मद, अल-कामिल फ़ी तारीख़, बैरूत, दार ए सादिर, 1385 हिजरी
  • इब्ने हजर असक़लानी, अहमद बिन अली, अल-इसाबतो फ़ी तमईज़ अल-सहाबा, तहक़ीक़ः आदिल अहमद अब्दुल मौजूद, अली मुहम्मद मुअव्विज़, बैरूत, दार उल-कुतुब उल-इल्मिया, पहला प्रकाशन, 1415 हिजरी
  • इब्ने ख़लदून, अब्दुर्रहमान बिन मुहम्मद, तारीख़ ए इब्ने ख़लदून, तहक़ीक़ः ख़लील शहादा, बैरूत, दार उल-फ़िक्र, दूसरा प्रकाशन, 1408 हिजरी
  • इब्ने सअद, मुहम्मद बिन सअद, अल-तबक़ात उल-कुबरा, तहक़ीक़ः मुहम्मद अब्दुल क़ादिर अता, बैरू, दार उल-कुतुब उल-इल्मिया, पहला प्रकाशन, 1410 हिजरी
  • इब्ने शहर आशोब माज़ंदरानी, मनाक़िब ए आले अबि तालिब (अ), क़ुम, अल्लामा, पहला प्रकाशन, 1379 हिजरी
  • इब्ने क़तीबा, अब्दुल्लाह बिन मुस्लिम, अल-मआरिफ़, तहक़ीक़ः सरवत अक्काशा, क़ाहिरा, अल-हैयत अल-मिस्रिय तिल- आम्माते लिल-किताब, दूसरा प्रकाशन, 1992
  • इब्ने उक़्दा कूफ़ी, अहमद बिन मुहम्मद, फ़ज़ाइले अमीर अल-मोमेनीन (अ), मोहक़्क़िक़ वा मुसाहाहः अब्दुल रज़्ज़ाक मुहम्मद हुसैन हिर्रज़ुद्दीन, क़ुम, दलील ए-मा, पहला प्रकाशन, 1424 हिजरी
  • बलाज़री, अहमद बिन याह्या, अंसाब उल-अशराफ़, तहक़ीक़ः सुहैल ज़कार, रियाज़ ज़रकली, बैरूत, दार उल-फ़िक्र, पहला प्रकाशन, 1417 हिजरी
  • जाफ़रयान, रसूल, तारीख ए सियासी ए इस्लाम सीरा ए रसूले ख़ुदा, क़ुम, इंतेशारात ए दलील, 1380 शम्सी
  • हुसैनी, सय्यद करम हुसैन, नुख़ुस्तीन मोमिन वा आगाहानेतरीन ईमान, मजल्ले सिरात, क्रमांक 10, आबान 1392 शम्सी
  • खुसैबी, हुसैन बिन हमदान, अल-हिदायत उल-कुबरा, बैरूत, अल-बलाग़, 1419 हिजरी
  • ज़हबी, मुहम्मद बिन अहमद, तारीख ए इस्लाम, तहक़ीक़ः उमर अब्दुस्सलाम तदमिरि, बैरूत, दार उल-किताब अल-अरबी, दूसरा प्रकाशन, 1409 हिजरी
  • शेख़ तूसी, मुहम्मद बिन हसन, अल-अमाली, क़ुम, दार उल-सक़ाफ़ा, पहला प्रकाशन, 1414 हिजरी
  • सालेही, दमिश्की, मुहम्मद बिन युसुफ़, सुबुल अल-हुदा वर रिशाद फ़ी सीरत ए खैरिल एबाद, बैरूत, दार उल-कुतुब अल-इल्मिया, पहला प्रकाशन, 1414 हिजरी
  • सफ़्फ़ार, मुहम्मद बिन हसन, बसाइर अल-दरजात फ़ी फ़ज़ाइले आले मुहम्मद (स), तहक़ीक़ः मोहसिन बिन अब्बास अली कुचा ए बाग़ी, क़ुम, मकतबा आयतुल्लाह अल-मरअशी अल-नजफी, दूसरा प्रकाशन, 1404 हिजरी
  • तबरी, मुहम्मद बिन जुरैर, तारीख ए अल-उमम वल मुलूक, तहक़ीक़, मुहम्मद अबुल फ़ज़्ल इब्राहीम, बैरूत, दार उत-तुरास, दूसरा प्रकाशन, 1387 हिजरी
  • मजलिसी, मुहम्मद बाक़िर, बिहार उल-अनवार, बैरूत, दार ए एहयाइत तुरास अल-अरबी, दूसरा प्रकाशन, 1403 हिजरी
  • मुरव्विजी तबसी, मुहम्मद जवाद, अमीर ए मोमेनान वा पीशताज़ी दर इस्लाम, मजल्ला ए फ़रहंग ए कौसर, क्रमांक 750, पाईज 1387 शम्सी
  • मुकरीज़ी, तकीउद्दीन, इमता उल-असमा बेमा लिन्नबी मिनल अहवाल ए वल अमवाल ए वल हिफदत ए वल मताअ, तहक़ीक़ः मुहम्मद अब्दुल हमीद नमीसी, बैरूत, दार उल-कुतुब उल-इल्मिया, पहला प्रकाशन, 1420 हिजरी
  • याक़ूबी, अहमद बिन अबी याक़ूब, तारीख उल-याक़ूबी, बैरूत, दार ए सादिर, पहला प्रकाशन