अल्लाहुम्मा रब्बा शहरे रमज़ान मुनज़्ज़ेलल क़ुरआने हाज़ा शहरो रमज़ानल लज़ी अंज़लता फ़ीहिल क़ुरआन वा अंज़लता फ़ीहे आयातिम बय्येनातिम मिनल हुदा वल फ़ुरक़ान अल्लाहुम्मर ज़ुक़्ना सेयामहू वा आऐनन अला क़ेयामेहि अल्लाहुम्मा सल्लिमहो लना वा सल्लिमहो फ़ीहे वा तोसल्लेमोहू मिन्ना फ़ी युसरे मिन्का वा मुआफ़ात वज़्अल फ़ीमा तक़्ज़ी वा तोक़द्देरो मिनल अम्रिल महतूमे वा फ़ीमा तफ़रोक़ो मिनल अम्रिल हकीमे फ़ी लैलतिल क़द्रे मिनल क़ज़ाइल लज़ी ला योरद्दा वला योबद्देलो अन तकतुबनी मिन हुज्जाजे बैतेकल हरामिल मबरूरे हज्जोहोमुल मशकूरे सअयोहोमुल मग़फ़ूरे ज़ोनूबोहोमुल मोकफ़्फ़रे अंहुम सय्येआतोहुम वज्अल फ़ीमा तक़ज़ी वा तोक़द्देरो अंन तोतीला ली फ़ी उमरी वा तोवस्सेआ अलय्या मिनर रिज़्क़िल हलाल
अनुवादः ऐ रमज़ान के परमात्मा और उसमे क़ुरआन को उतारने वाले यह रमज़ान का महीना है जिसमे तूने क़ुरआन को लोगो के मार्गदर्शन का चमकता हुआ दीपक बनाया और उसे सत्य और असत्य के बीच अंतर पैदा करने वाला बना कर उतारा। हे परमेश्वर हमे इस महीने मे रोज़ा रखने के लिए हमारा मार्गदर्शन कर, और इसे हमारी ओर से स्वीकार कर, हमे इस महीने मे सही व सालिम रख और इसे हमारे लिए सालिम रख और इसमे हमारे लिए अपनी ओर से आसानी प्रदान कर और अपनी क़ज़ा व कद़्र मे मोहकम मुद्दो से संबंधित जो निश्चित निर्णय करता है जो तेरी वह क़ज़ा है जिसमे किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन और पलट नही होती उसमे मेरा नाम अपने बैत अल हराम (काबा) के हाजीयो मे लिख दे कि जिनका हज तुझे स्वकार है उनकी सई स्वीकार है उनके पाप क्षमा कर दिए गए है और उनकी त्रुठीयां समाप्त कर दी गई है और अपने क़ज़ा व क़द्र् मे मेरी आयु को लम्बा बना दे जिसमे कल्याण और शांति हो मेरी जीविका मे वृद्धि कर।
रब्बी रब्बोकल्लाहो रब्बुल आलामीना अल्लाहुम्मा आहिल्लहू अलैना बिल अम्ने वल ईमाने वस्सलामते वल इस्लामे वल मुसारआते एला मा तोहिब्बो वा तरज़ा अल्लाहुम्मा बारिक लना फ़ी शहरेना हाज़ा वर ज़ुकना ख़ैयरतुन वा औवनहू वस रिफ़ अन्ना ज़ुर्रहू वा शर्रहू वा बलाअहू वा फ़ितनहू
अनुवादः हे चंद्रमा, तेरा और मेरा पालनहार, अल्लाह है जो दुनिया का पालनहार हैं। हे अल्लाह, हमारे लिए सुरक्षा, विश्वास, स्वास्थ्य और इस्लाम के साथ चंद्रमा को नवीनीकृत करें, और जो तुझ से प्यार करता हैं और तुझे प्रसन्न करता हैं उसकी ओर बढ़ा...
अल्लाहुम्मा क़द हज़रा शहरो रमज़ान वा क़दिफ़ तरज़्ता अलैना सेयामहू वा अंज़लता फ़ीहिल क़ुरआन हुदन लिन्नासे वा बय्येनातिम मिनल हुदा वल फ़ुरक़ान अल्लाहुम्मा आइन्ना अला सेयामेही वा तक़ब्बलहो मिन्ना वा तसल्लिमहो मिन्ना वा सल्लिमहो लना फ़ी युसरिम मिन्का वा आफ़ीयतिन इन्नका अला कुल्ले शैइन क़दीर
अनुवादः हे परमात्मा रमज़ान का महीना आ गया है, और तूने इस महीने मे मे हमारे ऊपर रोज़ा वाजिब कर दिया, और इसमे तूने क़ुरआन को लोगो के मार्गदर्शन के लिए उतारा और उसके सत्य और असत्य के बीच अंतर वाला बनाकर नाज़िल किया। हे परमात्मा हमे इस महीने मे रोज़ा रखने के हवाले से हमारी सहायता कर, और इसे हमारी ओर से स्वीकार कर, और हमे इस महीने मे सालिम रख और इसे हमारे लिए सालिम रख और इस्मे हमारे लिए अपनी हाजत से आसानी प्रदान कर तूही प्रत्येक चीज़ पर श्क्ति रखने वाला और दयालु
नमाज़
चार रक्अत नमाज़ जिसकी प्रत्येक रक्अत मे सूर ए हम्द के बाद 15 बार सूर ए तौहीद